सोमवार, 31 जनवरी 2022

ये तो जूँठन है

 हमारे आदिवासी भाइयों को भड़काया जाता है कि देखो तुम जंगल में भटकते रहते हो, तुम वनोपज पर निर्भर हो और तुम्हारे पिछड़े होने,गरीबी के लिये सवर्ण लोग जिम्मेदार हैं!

हमारे बुंदेलखंड (एम.पी.) में इसका उल्टा है! दरसल यहां अधिकांश दलित आदिवासी भाई या तो बिड़ी बनाते हैं या कारीगर हैं या शहरों में मजदूरी करते हैं! जबकि सवर्ण गरीब जंगलों से जाकर महुआ बीनते थे! शहरों में कुछ लोग महुआ के फूल को फल समझते हैं! जबकि दरसल महुए के फूल को बीनकर सुखाते हैं और उसके कई उपयोग होते हैं!
सुखाये गये महुए के फूल से ज्यादातर तो शराब ही बनाई जाति है! जबकि महुए के फल को गुली कहते हैं! इससे महुए का तेल बनाया जाता है! गुली धपरा पिराई से तेल के साथ खली भी प्राप्त होती है जो भूसे की सानी में मिलाकर दुधारू गायों भैंसों,बैलों और अन्य पाल्य पशुओं को खिलाई जाती है!
हमारे गाँव में 5 साल की उम्र से लेकर 80 साल की उम्र तक महुआ बीनने वाले,तेंदू पत्ता संग्रह करने वाले अधिकांस सवर्ण आदिवासी हैं! अहिरवार समाज के लोग बीड़ी बनाते हैं, कुछ सरकारी नौकरी में लग गये हैं! मैने स्वयं किशोरवय में गुली धपरा और चारोली (अचार) भी जंगल से बीने हैं! मुझे गर्व है कि किशोर अवस्था समाप्त होते होते, पढ़ाई के साथ साथ मैने ये बनोपज संबंधी और खेत खलिहान मेहनत के सारे काम शिद्दत से किये हैं !
जबकि पढ़ाई में भी मेरा स्थान अक्सर अव्वल ही हुआ करता था! किंतु जो सुख सुविधाएं पिछड़े वर्ग या sc-st को थीं, जैसे कि वे लोग सरकारी छात्रवास में पका पकाया भोजन पाते थे,जबकि मैं या मेरे अन्य सवर्ण बंधुओं के पास ऐंसी कोई सुविधा नही थीं! हम अपने हाथ से गेंह्ू बीनते ,पिसवाते और भोजन के नाम पर दो टिक्कड़ बनाया करते थे!
एक बार हमारे गांव के गबदू अहिरवार ( अब लाखनसिंह) मुझे यूनिवर्सिटी छात्रावास ले गये !वहां मैने देखा कि छात्रावास के कमरों के बाहर एक कोने में पके हुऐ झक सफेद चावलों का ढेर लगा है! मैने गबदू अहिरवार उर्फ लाखनसिंह (जो बाद में सरकारी कालेज में लेक्चरर हो गये) से पूछा कि ये चावल जमीन पर क्यों रखे हैं? वे बोले कि ये तो जूँठन है!!!
मैने मन ही मन सोचा कि विश्वविद्यालय के हरिजन छ्त्रावास का ये आलम है कि फीस माफ,भोजन फ्री व अन्न का नुकसान अलग! उधर शहर में मैं एक किराये के कच्चे मकान में रहता हूँ, फीस जुटानी पड़ती है,सिर्फ दो टिक्कड़ मिल जाएं तो बहुत ! महिनों गुजर गये चावल का एक दाना नही देखा!
मन की इस वेदना को मैने कभी उजागर नही किया! किंतु गरीबों की वकालत करने वालों को खरबपति अखिलेश यादव और अरबों की स्वामिनी बहिन मायावती का समर्थन करते देख , बरबस सवाल उठ रहा हैकि क्या यह लोकतंत्र ज्यादा दिन टिक पाएगा?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें