सोमवार, 3 जनवरी 2022

पचास ग्राम की जीभ

 एक बात और सुखी और संपन्न हो तो भी दिखे नहीं अन्यथा पड़ोसी साथी और रिश्तेदार आप को गड्ढे में डालकर कोर्ट कचहरी के चक्कर लगवा देंगे

. मैं aksar कचहरी में देखता हूं और 43 साल तक राजस्व की कचहरी में देखता रहा कि अधिकांश चक्कर लगाने वाले लोग निरपराध थे और उन्हें उन्हीं के नजदीकी लोगों ने फसाया था.
..... मैं बहुत बार खुद इसका शिकार हो चुका हूं इसलिए जवान संयम रखने के साथ-साथ अपने नजदीकी लोगों से एक डिस्टेंस बनाकर जरूर रखें अन्यथा आपके ट्रेड सीक्रेट आपके ही नजदीक के लोग आप से बदला लेने के लिए आउट कर देंगे.

उत्तर प्रदेश का देख रहे होंगे एक ही समाज के दो पी नामक व्यक्तियों[Jain] ने जो एक ही गली में पड़ोसी भी है एक दूसरे की ट्रेड सीक्रेट खोल दिए और अब दोनों ही इनकम टैक्स छापों की मार झेल रहे है. इसलिए जितनी दूरी दुश्मनों से बनाए हैं उतनी ही दूरी दोस्तों से बना कर रखना आवश्यक है क्योंकि भविष्य के होने वाले आपके दुश्मनी यही लोग होंगे यह एक दार्शनिक का भी मत है और मैं तो भुक्तभोगी हूं ही

यदि अपनी सेहत ठीक रखना है,कोर्ट कचहरी, पुलिस कानून के पचड़े से बचना है तो एक महत्वपूर्ण सुझाव नोट करें !

सुझाव :-
"अपनी पचास ग्राम की जीभ को
अपने 80 किलो के शरीर पर हावी ना होने दें!''
धन्यवाद...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें