क्योंकि मैं किसान पुत्र हूँ और सरकारी नौकरी में आने से पहले किशोराव्स्था में खेती-बाड़ी,बोनी,खाद पानी,निंदाई-गुड़ाई खूब की है! असिंचित खेती का कुदरती दंश मैने खुद झेला है! गाय बैल भैंस जल जंगल जमीन से किसान का वास्ता बखूबी जाना है!
एम.पी. के दक्षिण पश्चिमी बुंदेलखंड के जंगली पठार वाले गांवों के कम जोत वाले किसानों या बंजर जमीन वाले गरीब किसानों की जो स्थिति 50 साल पहले जो थी, वही आज है! यदि कुछ सुधार दिख रहा है,तो वह बैंकों का लोन और किसान की हाड़तोड़ मेहनत का परिणाम है! सरकारों की और राजनीति की सिर्फ इतनी मेहेरवानी रही कि आरक्षण और दल दल की राजनीति ने गांव की एकता खंडित कर दी! लोकतंत्र का सपना अधूरा क्यों रह गया ?
चुनाव को लेकर एक ही परिवार के लोग यहां तक कि भाई भाई - पति पत्नि, साले बहनोई सब एक दूसरे के दुश्मन बन गये हैं! आजादी के बाद भारत में बने संविधान की तारीफ करने वालों का यदि हकीकत से जरा भी वास्ता हो,तो वे भी जानते होंगे कि हमारे संविधान कि यही एक सबसे बड़ी देन है कि देश के हालात अंग्रेजी राज से बदतर हो चुके हैं!
वेशक कानून के राज के लिये राजनीति एक बाध्यतामूलक आवश्यक बुराई है! जाहिर है कि मौजूदा दौर का कोई भी पढ़ा लिखा और बुद्धिमान किसी जातिवादि या साम्प्रदायिक दल का समर्थन कभी नही करेगा!
अत: सपा,बसपा,शिवसेना,जदयू,डीएमके जैसे क्षेत्रीय दलों,भाजपा और कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय पूंजीवादी दलों को कतई पसंद नही कर सकता ! ये दल जब विपक्ष में होते हैं तब बड़े बड़े दावे करते हैं किंतु सत्ता में आने पर भ्रस्ट पूँजीपतियों के दलाल हो जाते हैं!कांग्रेस कहती कुछ है और करती कुछ है!संगठन में भी लोकतंत्र की जगह राजतंत्र का माहौल है!सब सोनिया गांधी शरणम् गच्छामि! राहुल गांधी,प्रियंका वाड्रा पढ़ते लिखते कुछ नही, केवल उधार के स्टेटमेंट देकर मानों अगंभीर राजनीति की पंचर गाड़ी धकिया रहे हैं!
भाजपा वाले भ्रस्टाचार में कांग्रेस के अग्रज हैं!राज्यों में भले उनकी सत्ता आती जाती रहती है, किंतु कांग्रेस में कुकरहाव और विपक्ष का अहंकार ही है जो भाजपा को केंद्र की सत्ता से आगामी 10 साल तक कोई नही हटा सकता!संघ परिवार की बल्ले बल्ले है! सारे विपक्षी एक होकर,लगातार विरोध कर न तो मोदी सरकार को हरा पाए हैं और न हरा पाएंगे!क्योंकि भाजपा और संघ परिवार वाले विगत 30 -35 साल से दमित हिंदु जनों को प्रलोभन देते आ रहे हैं,कि हम यदि सत्ता में आयेंगे तो उनके निम्नांकित काम शिद्दत से करेंगे!
उनका संकल्प या दावा था कि वे मुसलमानों के तीन तलाक,गरीब सवर्ण आरक्षण,धारा 370,राम मंदिर और विदेशी घुसपैठियों की समस्या हल करेंगे!अटल आडवानी जिंदगी भर जो जो बोलते रहे, उसी उसी आधार पर जनता ने प्रचंड बहुमत देकर मोदी सरकार को दोबारा जिताया है ! अपना वादा पूरा कर दिखाने के लिये मोदी सरकार प्रतिबद्ध हैं!यदि वे ऐंसा नही करते तो बहुसंख्यक हिंदू नाराज हो जाएंगे!और यदि आगामी पांच वर्षों में ये पेंडिंग काम हो जाते हैं,तो हिंदू समाज को कुछ संतुष्टि अवश्य मिलेगी,फिर उसे संघ या भाजपा की शायद जरूरत नही पड़ेगी!तब जनता भी वामपंथ जैसे किसी अन्य बेहतर विकल्प की तलाश करेगी!तब बहुसंख्यक वर्ग उनके साथ सदियों से हुए अन्याय को भुलाकर गरीबी-अमीरी के मद्दे नजर,समानता बंधुता की तरफ देखेंगे! तब उन्हें एहसास होगा कि स्वतंत्र भारत के हिंदू मुस्लिम बाकई सब एक हैं!
वास्तव में मोदी अमित शाह तो निमित्त मात्र हैं,समग्र भारतीय अस्मिता ही स्वयं उस घड़ी का इंतजार कर रही है,जब हर भारतवासी वास्तविक रूप से धर्म,मजहब,राजनीति या आजीविका- हर चीज में समान हक और समान कर्तव्य का हकदार होगा!
इसलिये आज सत्तापक्ष जो कुछ भी कर रहा है,वह ऐतिहासिक भूलों का मानवीय और लोकतांत्रिक दुरुस्तीकरण मात्र है और यह कार्य कितना ही दुरुह या अवरोधमूलक क्यों न हो,वक्त आने पर स्वत: पूर्ण होकर रहेगा!
हम भले ही दस जन्म ले लें किंतु ऐंसा होने से नही रोक सकते! जेएनयू वाले,जामिया वाले, AMU वाले, हैदराबाद वाले,चाहे वे कोई भी हों उस होनी को नही रोक सकते, जो इतिहास ने खुद तय कर रखी है ! यही युगधर्म है, यही भवतव्यता है!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें