शनिवार, 15 जनवरी 2022

मकर संक्रान्ति

 "ॐ नम सुर्याय शान्ताय सर्व रोग विनाशने

आयु: आरोग्यमं ऐश्वर्य देही देव जगत्पते
जपा कुसुम संकाश काश्यपेयं महाधुतिम् धवान्तारि सर्व पापध्नं प्रणतोस्मि दिवाकरम्"
सूर्य के उत्तरायण पर्व मकर संक्रान्ति की शुभकामनाएँ !
शिशिर में तो उदंत मार्तण्ड ( उत्तरायणी सूर्य भगवान ) भी ठिठुरे ठिठरे से लगते हैं...
**************
कटी फटी गुदड़ी घास फूस छप्पर ,
शिशिर पवन जिया देह लहरावे है।
सतयुग , त्रेता, द्वापर , कलियुग ,
हरयुग निर्धन किसान को सतावे है।
इलेक्ट्रिक हीटर वातानकूलित कक्ष
साइंस का लाभ सिर्फ धनवान पावे है।
हेमन्त के आगमन ने क्या गजब ढायो है,
अस्थमा के मरीज को संक्रांति न भावे है!
************
 न क्रोध करें *न तिलमिलाएँ * सिर्फ गुड़ में तिल-मिलाएँ और ठण्ड के मौसम में सुबह शाम खाएँ *सूरज उत्तरायण हो चला है,अत: भरपूर ऊर्जा पाएँ *मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!जय महाकाल
***********
May be an image of text that says 'जब मुझे यक्रीन हैके ख़ुदा हमेशा मेरे साथहै, तो इस से कोई फर्क नहीं पढ़ता कि कौन कौन मेरे खिलाफ़ है Suprabhatam'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें