कटी फटी गुदड़ी घास फूस छप्पर ,
शिशिर पवन जिया देह लहरावे है।
सतयुग , त्रेता, द्वापर , कलियुग ,
हरयुग निर्धन किसान को सतावे है।
इलेक्ट्रिक हीटर वातानकूलित कक्ष
साइंस का लाभ सिर्फ धनवान पावे है।
हेमन्त के आगमन ने क्या गजब ढायो है,
अस्थमा के मरीज को संक्रांति न भावे है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें