बुधवार, 27 मार्च 2024

बुरा न मानो होली है:-

 बुरा न मानो होली है:-

तस्वीर नंबर एक:
-विगत 10 वर्षों में भारत का जितना विकास हुआ, उतना मानव इतिहास में कभी नही।आज आप किसी भी गांव में चले जाइए, दलित आदि वासी,हरिजनों पिछड़े वर्ग के सभी मोहल्ले पक्के मकानों से लवरेज हैं। गांव-गांव, शहर-शहर में नल बिजली,स्कूल,पक्की सड़कें,पहाड़ों को चीरकर बनाये गये बड़े फोर लेन,सिक्स लेन राष्ट्रीय राजमार्ग,देशभर में सिंचाई सुविधाओं की बदौलत बन रहे नये नये कृषि फार्म, नगरीय बाजारों की रौनक और गांव के हर घर में टीवी,हर हाथ में मोबाइल, हर घर पर लहराता हुआ भगवा ध्वज बता रहा है कि भारत निश्चित ही एक दिन वैश्विक महाशक्ति बन कर रहेगा।
तस्वीर नंबर दो:-
मैं ऐंसे दर्जनों निर्धन परिवारों को जानता हूँ, जिन्हें एस सी/एसटी होते हुए भी न तो आरक्षण सुविधा प्राप्त है, न उनके पास BPL कार्ड है,न राशन कार्ड है और उनके खाते में सरकार की तरफ से आज तक एक धैला नही आया और न कभी आएगा! ऐंसे ही गांवों शहरों में तथाकथित अंगड़े और सवर्ण गरीब बेशुमार हैं।यह इसलिए कि अधिकांस राशन कार्ड,जॉब कार्ड,मनरेगा कार्ड, बीपीएल कार्ड उन दलों के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को मिलते रहे हैं जो राजनैतिक दल सत्ता में रहे हैं!
विगत दिनों अखबार में पढ़ा था कि छापे के दौरान एक विधायक के पास परिवार के हर सदस्य के नाम अलग अलग 7 बीपीएल कार्ड पाए गए!अब यदि केंद्र सरकार या राज्य सरकार की ओर से कोई सहायता किसी मद में सरकारी रुपयों के रूप में आयेगा तो वह इन विधायक जी जैसे चोट्टों के बेनामी खातों में ही जाएगा!
इस तरह केंद्र सरकार की सिर्फ 50% सहायता राशि ही सही हाथों में पहुँच पाएगी! किंतु बाकी 50% सहायता राशि उन चोट्टों के हाथ में जाएगी जो पहले से ही मुफ्त खोरी कर रहे हैं!इस तरह राजनैतिक पक्षपात के कारण देश के जो करोड़ों सवर्ण दलित आदिवासी वास्तविक गरीब -अभी तक बंचित हैं,जो कभी कोई सरकारी सहायता प्राप्त नही कर सके,उनके हाथ में तब तक फूटी कौड़ी नही आनेवाली,जब तक सरकार द्वारा प्रत्येक से उसकी हैसियत के हिसाब काम नही लिया जाता और हरएक को उसकी आवश्यकता नुसार नही दिया नही जाता। बोलो-भारतीय लोकतंत्र की जय !

आज मैरे प्रिय भतीजे सिद्धार्थ का जन्म दिन है

 आज मैरे प्रिय भतीजे सिद्धार्थ का जन्म दिन है, हार्दिक शुभकामनाएं।सदा सुखी भव वत्स।

May be an image of 1 person, smiling and suit
See insights
Boost a post
All reactions:
You, Anamika Tiwari, Praveen Tiwari and 38 others
28
Love
Love
Comment
Share
View more comments

आज मेरे परमप्रिय पौत्र चैतन्य प्रवीण श्रीराम तिवारी का अवतरण दिवस है।

 आज मेरे परमप्रिय पौत्र चैतन्य प्रवीण श्रीराम तिवारी का अवतरण दिवस है।आप सभी बंधु बांधवों, मित्रों और संबंधीजनों का प्यार दुलार आशीर्वाद और भगवान महाकाल की कृपा सदा बनी रहे।

May be an image of 4 people, people smiling and temple
See insights
Boost a post
All reactions:
You, Anamika Tiwari, Praveen Tiwari and 95 others

इसलिए अपने शरीर के कलपुर्जों को स्वस्थ रखे।

  डर लगता है।

🤔*
*आमाशय* को डर लगता है जब आप सुबह का नाश्ता नहीं करते हैं।
*किडनी* को डर लगता है जब आप 24 घण्टों में 10 गिलास पानी भी नहीं पीते।
*गाल ब्लेडर*(પિત્તાશય) को डर लगता है जब आप 10 बजे रात तक भी सोते नहीं और सूर्योदय तक उठते नहीं हैं।
*छोटी आँत* को डर लगता है जब आप ठंडा और बासी भोजन खाते हैं।
*बड़ी आँतों* को डर लगता है जब आप तैलीय मसालेदार और मांसाहारी भोजन करते हैं।
*फेफड़ों* को डर लगता है जब आप सिगरेट और बीड़ी के धुएं, गंदगी और प्रदूषित वातावरण में सांस लेते है।
*लीवर* को डर लगता है जब आप भारी तला भोजन, जंक और फ़ास्ट फ़ूड खाते है।
*हृदय* को डर लगता है जब आप ज्यादा नमक और केलोस्ट्रोल वाला भोजन करते है।
*पैनक्रियाज*को डर लगता है जब आप स्वाद और फ्री के चक्कर में अधिक मीठा खाते हैं।
*आँखों* को डर लगता है जब आप अंधेरे में मोबाइल और कंप्यूटर के स्क्रीन की लाइट में काम करते है।
और
*मस्तिष्क* को डर लगता है जब आप नकारात्मक चिन्तन करते हैं।
♥️♥️♥️
आप अपने तन के कलपुर्जों को मत डरायें ।
ये सभी कलपुर्जे बाजार में उपलब्ध नहीं हैं।
जो उपलब्ध हैं,
वे बहुत महँगे हैं और शायद आपके शरीर में एडजस्ट भी न हो सकें।
इसलिए अपने शरीर के कलपुर्जों को स्वस्थ रखे।
See insights
Boost a post
All reactions:
Akshat Tiwari, LN Verma and 5 others