सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

भारत के युवाओं को यह भी जानना चाहिये कि

 हम भारतियों को चीन से सीखना चाहिये कि कैसे चीन की सीपीसी और सरकार ने बेरोजगारी अशिक्षा,मंहगाई,और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण किया! चीन ने 80% हिमालय क्षेत्र पर और 90% दक्षिण चीन सागर क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है! सबको मालूम है कि अतीत में चीन भारत से भी गरीब था ! भारत के युवाओं को यह भी जानना चाहिये कि चीन आज दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति कैसे बन गया,और यह भी जानना चाहिये कि भारत हर चीज में पिछड़ा क्यों है?

बेशक भारत में दुनिया के टॉप पूंजीपति रहते हैं और सबसे ज्यादा भिखमंगे,मुफ्तखोर और वेरोजगार भी यहीं रहते हैं!दूसरी ओर जब भारत के मालदार लोग ही आरक्षण की खैरात के लिए अपने आप को गर्व से पिछड़ा बताते हैं,तो इस देश को अगड़ा कैसे बनाया जा सकता है!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें