शनिवार, 9 अक्टूबर 2021

र्विगत चार साल में जिनकी सर्वाधिक आय बढ़ी है ,वे सब गुजराती!

 देशका सबसे बड़ा पूंजीपति(अंबानी) गुजराती,देश में प्रतिदिन एक करोड़ शुद्ध मुनाफा अर्जित करने वाला (अदानी) गुजराती ! देश का यशस्वी प्रधानमंत्री-गुजराती, देश का गृहमंत्री गुजराती,देश की सबसे बडी़ पार्टी का पूर्व अध्यक्ष गुजराती,रिजर्व बैंक के गवर्नर गुजराती! एमपी की नर्मदा मैया का सर्वाधिक दोहन करने वाले गुजरातीऔर र्विगत चार साल में जिनकी सर्वाधिक आय बढ़ी है ,वे सब गुजराती!

यूपी,एमपी,बिहार,राजस्थान और शेष भारत के बहुजन>दलित,सवर्ण और पिछड़े वर्ग में बटकर बेरोजगारी,मेंहगाई को रो रहे हैं!ऐंसा लगता है कि ये सिर्फ भाजपाई वोटर बनकर रह गये हैं !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें