शनिवार, 16 अक्टूबर 2021

सदा जिंदा रहने वाला कौन है ?

 दुर्भाग्य से अस्पतालों और डॉक्टर्स से मेरा कुछ ज्यादा ही संपर्क रहा है! इस दरम्यान मेरे कानों में एक वाक्य बार बार प्रतिध्वनित हुआ है कि "अमुक पेशेंट बहुत सीरियस है बचने की कोई उम्मीद नही!" तब मेरे मन में यह प्रश्न तत्काल उठा कि *सदा जिंदा रहने वाला कौन है ?*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें