मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021

कभी कभी जंग भी जायज है

 अँधेरे के खिलाफ लड़ने वाले ,

दीपक जुगनू चाँद सितारे,
सब एक से हैं!
इन्सानियत के दुश्मन,
स्याह रातों के किरदार,
दोनों तरफ सब एक से हैं।
कभी कभी जंग भी जायज है,
वशर्ते वो इंसानियत बचाए और
शैतानियत के खिलाफ हो!
सिर्फ वे ही इस दुनिया को बदल सकते हैं,
जिनके लिए मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे
सब एक से हैं?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें