मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021

गांज बरें पूरों के लेखे

 अडानी पोर्ट पर तालिबानियों द्वारा भेजा गया क्विंटलों 'सफेद सोना' पकड़ा गया था, उसकी अब कहीं कोई चर्चा नहीं! क्योंकि मीडिया को शाहरुख पुत्र-आर्यन के पास चुटकी भर ड्रग जो मिल गई है! इस मामूली सी घटना की रात दिन खूब डकार लेकर चर्चा हो रही है ! यह गोदी मीडिया का सत्ता शरणम् गच्छामि भाव है!

उधर लखीमपुर की हिंसक घटना में तो इस गोदी मीडिया का वश चले तो न्यायपालिका की भूमिका भी अदा कर डाले! बुंदेली में कहावत है कि " गांज बरें पूरों के लेखे"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें