सोमवार, 13 अक्टूबर 2014




    हिन्दी  शब्दकोश  में आयुष्मान का अर्थ है -दीर्घायु ,चिरंजीवी !  आपके अनुसार तो दीर्घायु को दीर्घायुनी या चिरंजीविनी  भी लिखा जाना चाहिए !यह भाषा का शुद्धिकरण नहीं अपितु आपके अनुसार   भाषायनी   खुरापातिनी  है. हालाँकि साहित्यकार इसे भाषाई खुरापात  ही   कहा करते हैं।    भारतीय परम्परा में जब कोई- नर-नारी - भद्रजन [भद्रजनी नहीं !] अपने से वरिष्ठ को प्रणाम करे या नमस्कार करे या मात्र स्मरण ही करे तो वरिष्ठजन   उसे -आयुष्मान  भव : कहकर आशीष देते हैं।  चूँकि आयुष्मान एक विशेषण  है और विशेषण की यह  विशेषता है कि  उसे जेंडर [लिंग]  की जरुरत नहीं है। उदाहरण ;-गंगा निर्मल करो!अब आप चाहें तो गंगा को निर्मलनी करती रहें !


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें