रविवार, 28 अक्टूबर 2018

भाजपा को वोट दिया जाए कि चोट किया जाए?


• वादे के मुताबिक पूरे भारत में वादे के अनुसार यदि 100 में से एक भी स्मार्ट सिटी बनी हो तो वोट बीजेपी को !
• मेरे खाते में न सही किसी गरीब के खाते में 15 लाख छोड़िये,चवन्नी भी आयी हो तो वोट बीजेपी को!
• स्किल इंडिया प्रोग्राम के तहत यदि 1% बेरोजगार युवाओं को भी केंद्र सरकार ने रोजगार दिया हो तो मेरा वोट बीजेपी को !
• डिजिटल इंडिया प्रोग्राम की सफलता का एक भी उदाहरण मिले तो वोट बीजेपी को !
• नोटबंदी से कालाधन देश को और जनता को वापिस मिला हो तो वोट बीजेपी को !
• नोटबंदी से कश्मीरी आतंकवाद या नक्सलवाद की कमर टूटी हो तो वोट बीजेपी को !
• नोटबंदी से किसी भी सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार मिटा हो तो वोट बीजेपी को!
• पाकिस्तान से 1 के बदले 10 सिर आये हों तो वोट बीजेपी को!
• अलग से टैक्स लगाने के बाद भी अगर देश साफ़-सुथरा हुआ हो तो वोट बीजेपी को !
*जीएसटी से सरकार के अलावा किसी का भी भला हुआ हो तो वोट भाजपा को!
• हज़ारों करोड़ रुपये खर्च करने के बाद यदि गंगा किंचित भीसाफ हुई हो तो वोट बीजेपी को !
• कश्मीर से धारा 370 हटाई गयी हो तो वोट बीजेपी को !
• वन रैंक, वन पेंशन इमानदारी से लागू हुई हो तो वोट बीजेपी को !
• PM आवास योजना में हर बेघर को घर मिला हो तो वोट बीजेपी को !
• सांसद आदर्श ग्राम योजना में औरों का तो छोड़िये,खुद PM का गोद लिया गाँवभी यदि आदर्श बन सका हो तो वोट बीजेपी को !
• प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमा कंपनियों को भारी मुनाफा और किसानों को भारी नुकसान नहीं हुआ हो तो वोट बीजेपी को !
• प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से अगर एक भी गरीब की गरीबी दूर हुई हो तो वोट बीजेपी को!
• प्रधानमंत्री जन-औषधि योजना से भारत के गांव कस्बों के अस्पतालों में बुनियादी सुविधा हो तो वोट भाजपा को!
• मेक इन इंडिया में अगर कुछ भी मेक हुआ हो और 2 करोड़ युवाओं को रोज़गार मिला हो तो वोट बीजेपी को !
• बेटी बचाओ की जगह बेटी मिटाओ में भाजपा के नेता,मंत्री और विधायक खुद शामिल न हों तो वोट भाजपा को!
*सवर्ण गरीबों के वोट लेकर और अमीरों से नोट लेकर भाजपा और संघ नेताओं ने सत्ता हथियाकर अपनी संपत्ति न बढ़ाई हो तो वोट भाजपा को!
* राम लला टाट में और भाजपा ठाठ से न हो तो वोट भाजपा को!
***

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें