सोमवार, 1 अक्टूबर 2018

हमने भी "एक आदमी को चुना"

तीन डाक्टर एक साथ सफर कर रहे थे।
एक जर्मन, एक फ्रांसीसी और एक भारतीय।
जर्मन डॉ.- हमने एक आदमी को चुना , उसकी किडनी बदली और 6धंटे बाद वो काम धंधा ढूंढने लगा!
फ्रांसीसी डॉ.-हमने एक आदमी को चुना, उसका दिल बदला और वो 4 धंटे बाद ही काम धंधा ढूंढने लगा!
भारतीय डॉ.- भाई हमने भी "एक आदमी को चुना" और अब पूरा देश काम धंधा ढूंढ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें