सोमवार, 29 अक्टूबर 2018

70 सालों में.

जो व्यक्ति कहता है कि 'अतीत में कुछ नही हुआ,जो हुआ मैने किया या 70 सालों में कोई विकास नही हुआ' वह क्रतघ्न है!वह न सिर्फ हरित क्रांति,श्वेत क्रांति ,संचार क्रांति और डॉ. होमी भावा,डॉ. स्वामीनाथन डॉ. कुरियन,डॉ.यूआर राव जैसे वैज्ञानिकों के योगदान को भुलाकर उनका अपमान करता है,बल्कि भारत के कोटि-कोटि मजूरों और किसानों का और कारीगरों का भी अपमान करता है!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें