गुरुवार, 16 अगस्त 2018

अटलजी को नेहरू की परंपरा में न रखें

अटलजी को भांग का शौक था ,नेहरू को नहीं!अटलजी ईश्वरीय शक्ति में विश्वास रखते थे,नेहरू मनुष्य की शक्ति में!नेहरू धर्मनिरपेक्ष थे,अटलजी हिंदुत्वपंथी,अटल जी शाखा में बड़े हुए,पं.नेहरू स्वाधीनता संग्राम में भाग लेते हुए!नेहरू अनेक बार आजादी की जंग में जेल गए, वर्षों सजा काटी!अटलजी स्वाधीनता संग्राम में मुखबिर थे ,कभी जंग नहीं लडी। अटल जी हिंदी बोलते रहे,नेहरु हिंदुस्तानी याने फारसी लहजे की हिंदी बोलतेथे!नेहरू ने कभी उसूल और दल नहीं बदले, अटलजी पहले आरएसएस में रहे,फिर जनसंघ, जनता पार्टी, भाजपा, पहले हिंदुत्ववादी फिर लिबरल फिर गांधीवादी समाजवादी। इसके अलावा लेखन और वक्तृता में जमीन आसमान का अंतर था। इसलिए कृपया अटलजी को नेहरू की परंपरा में न रखें! अटलजी दक्षिणपंथी लिबरल थे,नेहरु लिबरल-वामपंथी थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें