एक शिक्षित और सभ्य युवक ने जानना चाहा है कि गरीब कौन?
मेरी बुद्धि अनुसार गरीब वह है जिसके ऊपर उसकी व्यक्तिगत आय और मिल्कियत से अधिक कर्ज है! गरीब वह जिसके पास स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन यापन का स्थाई साधन नही है! गरीब वह जो खेतिहर मजूर है या छोटी असिंचित जोत का किसान है! गरीब वह जो दूसरों की उजरति मजूरी करता है, जिसके पास खुद का पक्का मकान नही,जिसे घर के सामने पक्की सड़क नही, जिसके पास बिजली बिल भरने के पैसे नही और जिसकी क्रय क्षमता इतनी भी नही कि न्यूनतम् जीवन यापन के संसाधन जुटा सके ! गरीब वह जो जिंदा रहने के लिये कोई काम न मिलने पर चोरी चकारी पर मजबूर हो जाए! दिव्यांग, अपाहिज, सदा बीमार रहने वाला और दूसरों पर आश्रित रहने वाला ही गरीब है सर्वहारा है !
जिनसे ८ घण्टे se jyada kaam liya jaaye aur nyuntm majoori na dee jaye to vo gareeb hai .
इसके अलावा वे भी गरीब हैं जिनके पास सब कुछ है,किंतु दिमाग नही है,जो सभ्यता संस्कृति कला साहित्य संगीत से महरूम हैं! जिनके पास सब कुछ है किंतु शरीर असक्त होने की वजह से वे स्वयं उस सम्पदा और वैभव का उपभोग नही कर सकते !वे भी महादरिद्र हैं जो खुद तो ताकतवर हैं,सम्पन्न हैं,किंतु कभी किसी गरीब की,जरूरतमंद की किसी अकिंचन याचक की मदद नही करते !
इसके अलावा और भी कोई गरीब हो तो आप सभी दीनबंधु मित्रगणों से निवेदन है कि इसमें सूची में एड करा सकते हैं!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें