रविवार, 6 मार्च 2022

जोसेफ स्टालिन

 आज सोवियत संघ के महान् राजपुरुष जोसेफ स्टालिन की पुण्यतिथि है।

स्टालिन, जीवन के आरंभिक काल में कविता भी लिखते थे।उनकी एक कविता का अनुवाद Donald Rayfield ने अंग्रेजी में " To the Moon " के शीर्षक से किया। मैंने इस कविता के हिंदी रुपांतरण का प्रयास किया।एक हिस्सा नमूने के तौर पर देता हूं-
"Move tirelessly
Do not hang your head
Scatter the mist of the clouds
The Lord's Providence is great.
Gently smile at the earth
Stretched out beneath you;
Sing a lullaby to the glacier
Strung down from the heavens."
अनुवाद:-
थको नही हे चांद!
दैव योग से सरंक्षित हो रूको नही तुम;
मेघ धुंध के सम्मुख मस्तक नही झुकाओ!
धरती को देखो- धीरे से मुस्काओ तुम;
गाकर लोरी-मधुर, सुप्त हिमखंड जगाओ!
तोड़ो बंधन देवलोक के, धराधाम को कदम बढ़ाओ।।
थको नही हे चांद!
इसी क्रम में उनकी दो महत्वपूर्ण पुस्तकों का ज़िक्र करना भी चाहता हूं।एक - Anarchism or Socialism और दूसरी Marxism and the Problems of Linguistics.
"अराजकतावाद" के दार्शनिक स्वरुप पर विचार करते हुए स्टालिन ने इसे समाजवाद के ही तीन रूपों में से एक माना।वे तीन रुप हैं- Reformism, Anarchism और तीसरा Marxism.अनुवाद ने रुप न मानकर trends शब्द का प्रयोग किया है। ख़ैर ,यह रोचक है कि स्टालिन , साम्यवाद और अराजकतावाद के भेद को बताने के लिए हीगेल के पास जाते हैं और वहां उनकी द्वंद्वात्मक प्रणाली की ही आड़ में Anarchist दर्शन को कमजोर करार दे देते हैं।उनके मुताबिक़ ( उन्होंने उद्धृत किया है) अराजकतावाद "Everything For Individual" की बात करता है जबकि साम्यवाद " Everything for masses" !
वर्ग या समूह चेतना का न होना स्टालिन के लिए ग़ैर साम्यवादी होना है ! उनके अनुसार अराजकतावादियों के पास इसी चेतना का आभाव है।
दूसरी पुस्तक तो हिंदी में भी अनुदित हो चुकी है।यह पुस्तक अपनी सीमाओं के बावजूद व्याकरण की धारणा और उसके महत्व पर , सामाजिक अनुबंध के दायरे में विचार करती है।
मैंने स्टालिन की मात्र इन्हीं दोनों पुस्तकों को पढ़ा है ।पहली 1906 के आस पास रची गई जबकि दूसरी 1950 में प्रकाशित हुई।ये उनके आरंभिक और अंतिम कार्यों में एक हैं, बीच की एक बड़ी और महत्वपूर्ण अवधि में उन्होंने जो कुछ लिखा वह पढ़ें बिना कोई आलोचनात्मक राय क़ायम करना मुश्किल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें