यूक्रेन ने सुंयुक्तराष्ट्र संघ में सदैव भारत का विरोध किया है और पाकिस्तान का समर्थन किया है!किंतु फिर भी भारत की जनता और भारत सरकार यूक्रेन के प्रति सच्ची सहानुभूति रखती है ! हमें अपने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर और भारत सरकार की विदेशनीति पर गर्व है! मोदी जी बधाई के पात्र हैं!
हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने रूस के दबंग राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन से तीन- तीन बार निवेदन किया है कि युद्ध का रास्ता छोड़कर यूक्रेन और रूस बातचीत से अपनी समस्या का निदान करें! संयुक्त राष्ट्र संघ में रूस के खिलाफ लाये गये प्रतिबंधात्मक प्रस्ताव पर भारत का तटस्थ रहकर रूस का साथ देना,एक सही फैसला है!
पंडित जवाहरलाल नेहरु और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन द्वारा स्थापित एवं श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा पोषित भारती़य विदेश नीति पर हमें गर्व है! पहले*भारत -सेवियत मैत्री* और अब *भारत -रूस मैत्री* विश्व शांति के लिये आवश्यक शर्त है !समय की मांग है कि हमारी पूर्व स्थापित विदेश नीति का सही ज्ञान सभी भारतीय युवाओं,छात्रों,किसानों मजदूरों और नागरिकों को होना चाहिये!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें