मोदी सरकार ने किसान विरोधी कानून वापिस लिया! धन्यवाद!
इस किसान आंदोलन में शहीद हुए सभी दिवंगत किसानों को नमन ! जिन्होंने किसानों को देशद्रोही बताया,उन्हें गालियां दीं और आंदोलनकारी किसानों पर अत्याचार किये,ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे!
किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ संघर्षरत आंदोलनकारी किसानों को गालियां देने,उन्हें खालिस्तानी बताने और आतंकी सिद्ध करने में लगातार जुटे रहे अंधभक्त टीवी चैनल्स को कल प्रधानमंत्री मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जोरदार झटका धीरे से दिया!
सिर्फ हिमाचल,पंजाब,हरियाणा,यूपी वैस्ट ही नहीं बल्कि सारे मुल्क में कराये गये गुपचुप सर्वे में भाजपा के चुनावी पतन की पराकाष्ठा से आतंकित पीएम मोदीजी ने सारे अंधभक्त टीवी चैनलों और भाजपा प्रवक्ताओं की अंधभक्ति पर घड़ों पानी फेर दिया है! ये सत्ता के अंधभक्त और 'बफादार' टीवी चैनल वाले अब यू टर्न लेकर,अपना ही थूका हुआ चाटना पड़ रहा है !छि:
किसान विरोधी कानून वापिस लेने की घोषणा मात्र से-तथाकथित आंदोलनजीवी, पाकिस्तानी एजेंट,खालिस्तानी आतंकी और देश के तथाकथित गद्दार लोग लड़ाई जीत गये और तथाकथित *देशभक्त* हार गये!
हे राम! बलिहारी लोकतांत्रिक राजनीति की! जय हो जनता जनार्दन की -जिसने BJP की आसन्न चुनावी हार का मन बना लिया है ! यदि मोदी सरकार और भाजपा दिवंगत किसानों के परिजनों से माफी मांगे और किसान विरोधी कानून वापिस लेने में शीघ्रता करे तो शायद चुनावी नुकसान कम हो! वरना भविष्य अंधकारमय है!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें