शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

दोनों में से किसी का बालबांका नही होगा

 महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ मंत्री हैं नबाब मलिक, वे राकापा कोटे से उद्धव सरकार में मंत्री हैं!उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फड़नवीश पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप भी लगाये हैं ! नबाब मलिक श्री फड़नवीश पर नोटबंदी के दौरान करोड़ों का घपला करने के गंभीर आरोप लगाये हैं!

पलट वार करते हुए फड़नवीश ने नबाब मलिक और उनके परिवार को अपराधजगत से जोड़ दिया! नवाब मलिक की साली ने कोर्ट में मानहानि का दावा किया है, किंतु कोर्ट ने नवाब मलिक या उसके परिवार को कोई रियायत नही दी है ! इसी तरह फड़नवीश ने नवाब मलिक पर जो मानहानि याचिका लगाई है, उस पर कोर्ट ने अपना अभिमत व्यक्त किया है कि सरकारी संस्थान में काम करने वाले अफसर-मंत्री अपने कामकाज और अपव्यय की समीक्षा का हक किसी से नही छीन सकते!
इससे तिलमिलाकर फड़नवीश ने आरोप लगाया है कि नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं !यद्यपि इसमें कोई शक नहीं कि दोनों ने जो एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं, वे यकीन करने लायक हैं! किंतु इस सिस्टम में इतना झोल है कि दोनों वंदे सुरक्षित रहेंगे, दोनों में से किसी का बालबांका नही होगा!
इसकी वजह यह है कि देवेंद्र फड़नवीश के साथ वह पूरा सिस्टम है, जिसने नोटबंदी के दौरान और फड़नवीश के सत्ता में रहते, बेजा फायदा उठाया! जो लोग भाजपा से जुड़े हैं या फड़नवीश सरकार के समय सत्ता काखूब मजा लेते रहे, वे फड़नवीश को अकेला नही छोड़ सकते!
दरसल फड़नवीश और उनकी वर्ल्ड बिग पार्टी भाजपा कितनी पाक साफ है? और नबाब मलिक एवं शरद पवार की पार्टी राकापा कितनी दूध की धुली है,यह महाराष्ट्र का बच्चा बच्चा जानता है!
वास्तव में हम्माम में सभी नंगे हैं, एक दूसरे का जनाधार कमजोर करने की तिकड़म में लगे हैं?लेकिन वे एक दूसरे की रेखा छोटी करके अपनी राजनैतिक ताकत नहीं बढ़ा सकते!
नबाब मलिक भी आदतन अपराधी है, यह सर्वविदित है कि वह अपराध जगत की सीढ़ियाँ चढ़कर ही महाराष्ट्र की सत्ता के शिखर पर पहुँचा है! चाहे मुम्बई दंगों के अपराधी हों या फिल्म जगत की नशेड़ी गंजेड़ी औलादें हों, इस सबकी कानूनी मदद करने को नबाब मलिक सदैव तैयार रहता है! वह मौजूदा सरकार में होंने का बेजा फायदा उठाकर अल्पसंख्यक वर्ग का ध्यान भटकाने की जुगत में रहता है! महाराष्ट्र की आवाम को चाहिये कि नबाब मलिक और देवेंद्र फड़नवीश के पर कतर दे!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें