यूपी (बुंदेलखंड) के एक इलाके में दो टी वी चैनलों के पत्रकार एक आपदा पीड़ित दलित के घर पहुंचे ! पहले पहुंचे Zee News के पत्रकार ने ऐंसे सवाल पूछे जैसे भाजपा का प्रचारक हो! उसके सवाल फिक्स थे- जैसे: मोदीजी ने गरीबों को राहत पहुंचाई की नही? बुजुर्ग नागरिकों को पेंशन दे रहे कि नई? गांव गांव बिजली पानी पहुंचा रहे कि नई? उज्जवला योजना चलाई कि नही? मोदीजी ने सभी को मुफ्त बैक्सीन लगवाई कि नही! सामने खड़े फटेहाल अस्थि पंजरनुमा दलित के पास "हां " कहने के अलावा कोई चारा नही था!
लेकिन जी न्यूज का मन प्रफुल्लित पत्रकार खुशफहमी में यह पूछना भूल गया कि वोट किसे दोगे? और उसकी टीम तामझाम लेकर आगे बढ़ गई!
इसके बाद उस व्यक्ति के पास NDTV का पत्रकार पहुँचा! इस पत्रकार ने भी वही सवाल दुहराए, और जबाब भी वही मिले! किंतु NDTV के पत्रकार ने अंत में एक सवाल और पूछ लिया ! सवाल था :- वोट किसे दोगे?
वह व्यक्ति बड़े जोश में बोला:-मायावती को!
NDTV के पत्रकार ने पूछा क्यों? जब मोदी योगी ने आपके लिये बहुत काम किया है तो इन्हें वोट क्यों नहीं ?
वोटर बोला :- हम हमारी बिरादरी के साथ हैं,हम हमारी नेता मायावती के साथ गद्दारी नही कर सकते!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें