सरसों के फूल सजी धरा बनी दुलहन ,
अलसी के फूल करें भंवरों से बात है!
उड़ि -उड़ि झुण्ड चले गगन पखेरूवा ,
हंसों का जोड़ा उड़े अथक दिन रात है!!
बाजरा-ज्वार की गबोट खिली रसभरी,
रबी की फसल उगी खेत मेंड़ हरियात है !
कहीं पै सिचाई होवै कहीं पै निराई होवै ,
कहें 'श्रीराम' गौधुलि बेला में गैया रंभात है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें