भारत में वेशक क्रोनी पूंजीवाद अपनी चरम अवस्था की ओर अग्रसर है,इससे न केवल भारत शक्तिशाली हो रहा है,बल्कि चीन की तरह निजीकरण ठेकाकरण की बढ़ती रफ्तार और LPG की वजह से ही वैश्विक परिद्र्श्य के सापेक्ष भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है।
भारत में मेंहगाई बढ़ रही है, बेरोजगारी भी बढ़ रही है!किंतु सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के फलस्वरूप प्रति व्यक्ति आय बढ़ रही है, मृत्यु दर कम हो रही है। आशावादी भारतीय लोकतंत्र और भारतीय दर्शन की तासीर ही कुछ ऐंसी है कि भारत विश्व शक्ति का
केंद्र बनकर सारी दुनिया कोई नई राह दिखाएगा।
All reactions:
6Abhi Tiwari, Tej Kumar and 4 others
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें