एक सज्जन का तकिया कलाम था:- 70 साल में कुछ नही हुआ,जो कुछ हुआ 2014 के बाद हुआ! उनका बेटा रोज पूरे 18 घन्टे पढ़ने के बाद भी फेल हो गया !
पिता को शक हुआ की मेरा पढ़ाकू, मेहनती पुत्र फेल कैसे हो गया? उसने बालक के विद्यालय जाकर उत्तर पुस्तिकाएं दिखाने का अनुरोध किया ! पिता को अपने पुत्र की उत्तर पुस्तिका में रोचक जानकारी मिली!
प्रश्न-भारत को आजादी कब मिली?
उत्तर- 2014 के बाद।
प्रश्न-भारत को आजादी किसने दिलाई ?
उत्तर-आदरणीय मोदी जी ने!
प्रश्न-श्वेत क्रान्ति कब शुरू हुई?
उत्तर-2014 मे।
प्रश्न -हरित क्रान्ति कब शुरू हुई?
उत्तर-2014 के बाद।
प्रश्न-भारत मे प्लेन सेवा कब शुरू हुई?
उत्तर-2014 के बाद।
प्रश्न-भारत में ट्रेन सेवा कब शुरु हुई !
उत्तर-2014 के बाद।
प्रश्न-भारत मे IIT,IIM,ISRO,AIIMS,कब बनी?
उत्तर-2014 के बाद।
प्रश्न-भारत की सशस्त्रसेनाएँ CRPF,CISF SRPF,ITBTजैसी फोर्सेस का गठन कब हुआ?
उत्तर-2014 के बाद !
प्रश्न-भारत मे औद्योगिक क्रांति कब आयी?
उत्तर-2014 जाए बाद।
प्रश्न-भारत मे पहला कम्प्यूटर कब आया?
उत्तर-2014 के बाद!
पिता तमतमाता हुआ घर आया और बच्चे को जोरदार तमाचा लगाते हुए बोला कि :-
बेटा तूने ऐसा गलत उत्तर क्यों लिखा?
बच्चे ने सरलता से जवाब दिया-
पिताजी आप की वजह से ही ऐंसा लिखा!
पिता ने पुछा वह कैसे?
बच्चा बोला कि आप हमेशा कहते रहते हैं कि *70 सालों मे कुछ नही हुआ* जो कुछ किया,वह 2014 के बाद नरेन्द्र मोदी जी ने किया है !
यह सुनकर पिता सन्न रह गया!
पुत्र बोला:- पिताजी एक बात कहूँ!
पिता बोला- हाँ बोल बेटा.
वैसे मैने किताब तो पढी थी,सही उत्तर भी मुझे मालूम हैं,किंतु मैने आपकी बातों पर भरोसा किया।मुझे क्या पता की आप झूठ बोल रहे हैं?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें