रविवार, 4 जुलाई 2021

*श्री*

 *श्री*शब्द पर एकाधिकार सिर्फ पुरषों का ही नही है,स्त्रियां भी इस विशेष सम्मान की हकदार हैं!यदि भाषा की गहराई में जाएँगे तो आप पाएँगे की स्त्रियों के आगे ‘श्री’ भी लगाया जाता है जिसे हम सिर्फ़ पुरुषों के आगे लगाते हैं। जैसे श्री राधा जी,श्री किशोरीजी और श्री सीताजी बगैरह बगैरह!

श्री का अर्थ लक्ष्मी, शुभ, चमक, समृद्धि, प्रथम, श्रेष्ठ, सौंदर्य, अनुग्रह, बिजली, प्रतिभा, गरिमा, शक्ति, सरस्वती जी का अन्य नाम, पवित्र, संगीत में एक राग, चमक इत्यादि होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें