सोमवार, 26 जुलाई 2021

I LOVE THIS फेस्टिवल😍👍😍😜😜😜

 ऑनलाइन क्लासेस में टीचर ने बच्चों को कोरोना पर निबन्ध लिखने को बोला ..एक बच्चे ने जिसको सबसे ज्यादा नम्बर मिले थे, उसका निबन्ध आप भी पढ़िए!

😄🎊😝😝😝😝
कोरोना एक नया त्यौहार है जो होली के बाद आता है | इसके आने पर बहुत सारे दिन की होलीडे हो जाती है | सब लोग थाली,और ताली और घंटा बजाकर और खूब सारे दिए जलाकर इस त्यौहार की शुरुआत करते हैं | स्कूल और ऑफिस सब बंद हो जाते हैं | सब लोग मिलकर घर पर रहते हैं | मम्मी रोज नये फ़ूड बनाकर फेसबुक पर डिस्प्ले करती हैं | पापा बर्तन और झाड़ू पोछा करते हैं | कोरोना का त्यौहार मास्क पहन कर और नमस्ते करके मनाया जाता है उसके अलावा एक कडवा काढ़ा पीना भी जरुरी होता है |इस त्यौहार में नए कपडे नहीं पहने जाते | पापा बरमूडा और बनियान पहनते हैं और मम्मी गाउन या कुछ भी पहन कर इस त्यौहार को सेलिब्रेट करती हैं | इस त्यौहार में मम्मी पापा के फ्रेंड या हमारे नेबर भी घर नहीं आते इसलिए दीपावली की तरह घर भी डेकोरेट नहीं करना पड़ता | इस त्यौहार की सबसे अच्छी बात ये है कि जो मम्मी हमें फोन खुद देती हैं अब फोन छूने पर डांट नहीं पड़ती | मेरे सारे फ्रेंड्स के अलावा इण्डिया के बाहर भी सब लोग New Year की तरह इस त्यौहार को मनाते हैं |
I LOVE THIS फेस्टिवल😍👍😍😜😜😜

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें