ऑनलाइन क्लासेस में टीचर ने बच्चों को कोरोना पर निबन्ध लिखने को बोला ..एक बच्चे ने जिसको सबसे ज्यादा नम्बर मिले थे, उसका निबन्ध आप भी पढ़िए!
कोरोना एक नया त्यौहार है जो होली के बाद आता है | इसके आने पर बहुत सारे दिन की होलीडे हो जाती है | सब लोग थाली,और ताली और घंटा बजाकर और खूब सारे दिए जलाकर इस त्यौहार की शुरुआत करते हैं | स्कूल और ऑफिस सब बंद हो जाते हैं | सब लोग मिलकर घर पर रहते हैं | मम्मी रोज नये फ़ूड बनाकर फेसबुक पर डिस्प्ले करती हैं | पापा बर्तन और झाड़ू पोछा करते हैं | कोरोना का त्यौहार मास्क पहन कर और नमस्ते करके मनाया जाता है उसके अलावा एक कडवा काढ़ा पीना भी जरुरी होता है |इस त्यौहार में नए कपडे नहीं पहने जाते | पापा बरमूडा और बनियान पहनते हैं और मम्मी गाउन या कुछ भी पहन कर इस त्यौहार को सेलिब्रेट करती हैं | इस त्यौहार में मम्मी पापा के फ्रेंड या हमारे नेबर भी घर नहीं आते इसलिए दीपावली की तरह घर भी डेकोरेट नहीं करना पड़ता | इस त्यौहार की सबसे अच्छी बात ये है कि जो मम्मी हमें फोन खुद देती हैं अब फोन छूने पर डांट नहीं पड़ती | मेरे सारे फ्रेंड्स के अलावा इण्डिया के बाहर भी सब लोग New Year की तरह इस त्यौहार को मनाते हैं |
I LOVE THIS फेस्टिवल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें