ताजा खबर है कि संयुक्तराष्ट्र संघ ने भारत को सबसे भुखमरे देशों की सूची में लगभग टॉप पर रखा है! भारत के पड़ोसी देश हमसे बेहतर स्थिति में दर्शाये गये हैं! अब भारत के नीति निर्माताओं को तय करना होगा कि वे कार्पोरेटाईजेशन नीति के तहत दस बीस खरबपतियों पर गर्व करें,अथवा दुनिया के सबसे भुखमरे देश का *विश्व कंगाल* तमगा मिलने पर इतराएं!
संयुक्त राष्ट्र संघ की एक सर्वेक्षण रिपोर्ट में भुखमरी का खुलासा हुआ है ! तद्नुसार 117 देशों की सूची में सबसे भुखमरे देशों में तीसरे नंबर पर है! इथोपिया और सूडान ही हमसे अधिक गरीब हैं!यहां तक कि बांग्ला देश,पाकिस्तान,नैपाल श्रीलंका भी हमसे बेहतर हैं! न तो यह गर्व करने लायक खबर है और न ही सिरे से नजर अंदाज करने वाली खबर है!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें