सूत्र अनमोल त्रयी :-
समय ,मृत्यु और ईश्वर ,
-मानवीय चेतना के मुँहताज हैं ।
पदार्थ ,चेतना और विचार
ये तीनों जगत को व्यक्त करते हैं।।
अवसर,मौत और ग्राहक -
किसी का इन्तजार नहीं करते।
कर्ज ,फर्ज और मर्ज -
समझदार लोग नहीं भूलते ।।
माँ बाप और जवानी -
जीवन में दुबारा नहीं मिलते ।
कम खाने, गम खाने और
नम जाने से असमय नहीं मरते !!
श्रीराम तिवारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें