शनिवार, 20 मई 2023

2000 का नोट बंद

 पुराने नोट बंद करने से भारत को बहुत लाभ हुआ किंतु पाकिस्तान की पूरी अर्थव्यवस्था ठप हो गई। क्योंकि पाकिस्तानी आतंकियों और ड्रग तस्करों के माध्यम से पाकिस्तानी आवाम का गुजारा भारतीय नकली मुद्रा भारत में खपाकर होता रहा है! उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था खोकली कर डाली थी!

अब मोदी सरकार 2000 के नये नोट छापना बंद कर रही है! इस नोट का रूप आकार मुझे उसके जन्म से ही पसंद नहीं था! बाजार से यह 2000 का नोट पहले से ही गायब है ! कुछ तो पैसे वालों ने संचित कर रखा है,दूसरा RBI ने इसकी घटिया क्वालिटी के कारण छापना ही बंद कर दिया था!
किंतु पाकिस्तान की आईएसआई ने वहां के वेरोजगार युवाओं को भारतीय 2000 रु़ के नोट छापने के काम पर लगा दिया,इसलिए RBI ने हर भौतिक कारण के निदान हेतु 30 सि़. तक, 2000 का नोट बैंकों में वापिस करने की कट ऑफ डेट तय कर दिया है। रिजर्व बैंक का यह फैसला स्वागतयोग्य है, क्योंकि 2000 के नोट के दर्शन किये मुझे अरसा बीत गया है! हमारा अधिकांस काम ATM से या पे फोन से हो जाते हैं, बाकी अपना 500 का नोट तो है ही!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें