रविवार, 16 अक्टूबर 2022

"पाकिस्तान एक अस्थिर परमाणु राष्ट्र है "

 अमेरिकी बड़े मजाकिये हैं, अभी हफ्ता भर पहले पाकिस्तान को पुराने F-16 विमानों को पुन: सुसज्जित करने बाबत साजो सामान के बहाने 36 हजार करोड़ की मदद कर रहे थे, अब अमेरिकी राष्ट्रपति मि.जो बाईडेन' फरमा रहे हैं कि "पाकिस्तान एक अस्थिर परमाणु राष्ट्र है " यह तो ऐंसे ही हुआ कि पहले तो किसी को कारतूस भरी बंदूक पकड़ा दो और जोर जोर से चिल्लाओ कि यह आदमी पागल है!

😩😩😩

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें