गुरुवार, 27 अक्तूबर 2022

सितारा नहीं बना

 दु:ख दर्द की मिठास को खारा नहीं बना

ख़ामोशी को ज़ुबान दे ,नारा नहीं बना
जिसने जमीन से लिया है खाद औ' पानी
उस ख्वाब को फ़लक का सितारा नहीं बना
वो बेज़ुबाँ है पर तेरी जागीर तो नहीं
उसको,शिकार के लिए, चारा नहीं बना
घुटने ही टेक दे जो सियासत के सामने
अपने अदब को इतना बिचारा नहीं बना
जज़्बात कोई खेल दिखाने का फ़न नहीं
जज़्बात को जादू का पिटारा नहीं बना
इंसान की फितरत तो है शबनम की तरह ही
अब उसको,जुल्म करके,अंगारा नहीं बना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें