रविवार, 2 अक्टूबर 2022

 जमातियों को पकड़ा,सिम्मियों को पकड़ा,पत्थरबाजों को पकड़ा,अलगाववादियों को पकड़ा,शाहीनबागियों,कैराना कबाड़ियों से लेकर केरल तक,कोलकाता से लेकर जम्मू कश्मीर तक, सारे शुभ निशुंभ असुरों को पकड़ा,किंतु ये अमन के कपोत हैं कि अभी भी उड़ने से डर रहे हैं! इसका मतलब यह हुआ कि शासन प्रशासन पर आसुरी शक्तियां हाबी हैं! इस मामले में हम मोदीजी, योगीजी और तमाम देश बंधुओं के साथ हैं ! जय हिंद.... जय भारत...


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें