प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी ने लाल किले से अपने भाषण में भारत के समक्ष मौजूद पांच चुनौतियों -भ्रष्टाचार,परिवारवाद, भाई भतीजावाद के खिलाफ संघर्ष ,स्वच्छता अभियान नारी सशक्तिकरण और वैज्ञानिक अनुसंधान का जो आह्वान किया है,मैं उनके इस आह्वान का समर्थन करता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि वे पूर्व में किये गये अपने सभी वादों और संकल्पों पर अमल करके दिखाएँगे!
इसके अलावा एक और निवेदन है कि स्विस बैंको का काला धन वापिस लाकर हरएक गरीब के खाते में एक लाख रुपया जमा करने, LPG गैस 400/-प्रति सिलेंडर दिलवाने, डॉलर के सापेक्ष भारतीय रुपये को ऊंचा उठाने,सरकारी कार्यालयों में भ्रस्टाचार मिटाने,हरएक बेरोजगार को रोजगार देने और 100 दिनों में मंहगाई कम करने के आपने 2014 में जनता के समक्ष जो वादे किये थे,जिन्हें 2019 में आपने पुन: दुहराया था और आज आपने जो संकल्प व्यक्त किये है, इन सबका निस्तारण 2024 तक हो जाएगा! शुभकामनाएं!
जय हिंद जय भारत
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें