मंगलवार, 23 अगस्त 2022

श्रीमतीजी * 8 May to 23rd Augast....

 परमपिता परमात्मा की असीम अनुकम्पा से श्रीमतीजी अब आंशिक रूप से स्वस्थ हो रहीं हैं ! 5 साल लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहने और विगत साढ़े तीन माह सेे हॉंस्पिटलाईजेशन अंतर्गत 28 दिन वैंटीलेटर पर रहने,फिर 40 दिन घरपर लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर निर्भर रहने केे बाद,श्रीमती जी अब आंशिक रूप से स्वस्थ लग रही हैं! किंतु खांसी कम नही हुई, क्योंकि फेफड़े सिर्फ 40%ही काम कर रहे हैं!

इनके स्वास्थ्य सुधार पर कई डॉक्टर भी आश्चर्य कर रहे हैं, क्योंकि मई -जून में 25 दिन वैंटीलेटर पर रखने और मेदांता हॉस्पीटल के डॉक्टरों द्वारा पूरी ताक़त लगाने के बाद भी जब कोई उम्मीद नही दिखी, तो सबने हाथ खड़े कर दिये! किंतु चिरंजीव डॉ. प्रवीण तिवारी ने हिम्मत नही हारी और एक सप्ताह और ICU में रखा,ताकि वैंटीलेटर के बजाय बायपेप अजमाया जाय! इसमें आँशिक उम्मीद की किरण दिखी तो बेटेे प्रवीण ने अपनी मां को घर पर ही ICU वैंटीलेटर और वाईपेप वाला सिस्टम अरेेंज करवाया!
इस संकट की घड़ी में नाती अक्षत, पंडित माधव उपाध्यक्ष ((दामाद),नरेंद्र चौबे (अनुज) पुत्री अनामिका और अनुज सालिग्राम, सीताराम,परशुराम तथा अनुजबधु मनोरमा का सहयोग सराहनीय रहा!
आभार :-आदरणीय जयदीप कर्णिक (हैड -अमर उजाला )
माननीय प्रो.मानसिंह परमार (( पूर्व वाइस चॉसलर) डॉ ज्योति बाधवानी(मेदांता)डॉ.राजलवाल(पूर्व CMO),श्री सत्यनारायण जी पाटीदार ( AGM BSNL Indore), श्री प्रेम तिवारी जी (सेक्रेटरी NFTE BSNL), परम मित्र दीपक गंगंमवार जी, आर बी बांके जी ,चंदाना जी और जाने अनजाने जिस किसी का सहयोग मिला हो, उन सबका शुक्रिया अदा करता हूँ!
बहरहाल श्रीमती जी को अभी भी रात में दो घंटे वायपैप पर रहना पड़ेगा और तमाम दवाईयां जारी रहेंगी! घर से बाहर जाना मना है! नेबूलाईजेशन बगैरह यथावत जारी रहेगा! खानपान पर परहेज जारी रहेगा!
सभी बंधु बांधवों, मित्रों, संबंधीजनों शुभचचिंतकों का हार्दिक शुक्रिया! ... जय महाकाल, जय भवानी... (ताजा फोटो)
May be an image of 2 people, people sitting and indoor
Insights unavailable for this post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें