59 ऐप्स पर पाबंदी लगाने से चीन को कोई नुकसान नहीं होगा !
अगर सच में चीन को चुनौती देना है तो तीन महत्वपूर्ण मुद्दे उठाकर उसे घेर सकते हैं !
भारत सरकार को पूरे विश्व के सामने प्रस्तुत करना होगा !
SIANKIANG (EAST TURKISTAN)
TIBBET
NORTH MONGOLIA
चीन का हिस्सा नही हैं, यह तीनों इलाकों पर चीन का अवैध कब्जा है. भारत सरकार को तत्काल तिब्बेत निर्वासन सरकार को मान्यता देनी चाहिए, जो मोदी जी ने शी जिनपिंग के दबाव में 2017 में तिब्बत की निर्वासन सरकार की मान्यता खत्म कर दी है, यह शर्मनाक हरकत है!
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में तिब्बत का राष्ट्रपति नियुक्त कर उसे शपथ दिलाई जाए. SIANKING और NORTH MONGOLIA के लिए भी यही रुख अख्तियार किया जाए! इन तीनों स्वतंत्र देशों को CHINA ने 1949 के बाद हमला कर कब्ज़ा किया था!
जब CHINA कश्मीर लद्दाख सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश को BHARAT का हिस्सा मानने से इनकर करता है. तो भारत क्यों माने चीन द्वारा कब्ज़ा किया क्षेत्र उसका है.
ऐसा करने के लिए 56इंच के सीने की जरुरत नही है. सिर्फ सक्षम काबिल समर्थ नेता की आवश्यकता है जो निडर होकर CHINA को लाल लाल आंखें दिखाए!
इस तरह का कुशल नेतृत्व सिर्फ कोई युवा कम्युनिस्ट ही दे सकता है जो शी जिनपिंग जैसा ही स्मार्ट,दूरदर्शी,गंभीर और जनवादी हो! भारत बनाम चीन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें