गुरुवार, 14 जनवरी 2021

लड़कियों की शादी की न्यूनतम आयू 21 कर दी जाए

 एमपी के सी एम शिवराजसिंह ने कहा है कि जब लड़कों की शादी की न्यूनतम आयू सीमा 21वर्ष है,तो लड़कियों की न्यूनतम आयू सीमा भी 21 वर्ष होना चाहिए!

मैं इस प्रस्ताव का पुरजोर समर्थन करता हूँ, क्योंकि 18 साल की आयू तक अधिकांस लड़कियां अपना भला बुरा नही समझ पातीं! ये अपरिपक्व लड़कियां प्यार मुहब्बत के झांसे में आकर बदमाशों और अपराधियों के चंगुल में फँस जाया करती हैं!
कम से कम उस शादी की न्यूनतम आयू 21 कर दी जाए, जिसमें लड़की अपने माता पिता और परिवार के खिलाफ जाकर शादी करने का हठ करती है! जिन लड़कियों की शादी माता पिता और परिवार की सहमति से संपन्न होना हो, उसकी न्यूनतम आयू सीमा बढ़ाने की आवश्यकता नहीं, उनको 18 की उम्र में ही शादी का अधिकार बरकरार रहना चाहिए!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें