मंगलवार, 5 जनवरी 2021

भोर हर मौसम में खिलखिलाती तो है !

 हर एक स्याह रात के बाद,

फिर से नई सुबह आती तो है !

तलाश है ज़िसकी तुम्हें हर वक्त,

वो मौसमे बहार आती तो है !!

निहित स्वार्थ से परे हो शख्सियत
जिंदगी बेपनाह जगमगाती तो है!
समष्टि चेतना को दे दो कोई नाम,
किंचित रूहानी इबादत जैसा!!
हो तान सुरीली स्वागत समष्टि का,
व्यवहार जिंदगी का सूरज जैसा!
तब मानवीय संवेदनाओं की बगिया,
महकती है और कोयल गाती तो है!!
यदि व्योम में बजें वाद्यवृन्द पावस के,
भोर हर मौसम में खिलखिलाती तो है !
हर एक स्याह रात के बाद,
फिर से नई सुबह आती तो है !!
श्रीराम तिवारी
You, Narendrakumar Dixit, LN Verma and 33 others
20 Comments
Like
Comment
Share

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें