भारत में कुछ सरकारी विभाग रिस्वतखोरी के लिये और कुछ मक्कारी के लिये बदनाम हैं! निगरानी के लिये एडवांस CCTV कैमरे हर स्कूल,कालेज,सरकारी विभाग में,कोर्ट- कचहरी में और पुलिस थानों में,सभी सरकारी कार्यालयों में,सभी मंत्रालयों में,सभी कलेक्टर्स CM के आफ़िसों में भी होने चाहिये!हर सरकारी विभाग के दफ्तर में कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्युटी और उनके लेन दैन व्यवहार पर 24 घन्टे नजर रखी जानी चाहिए ! जो कोई दल या नेता भ्रष्टाचार (Corruption) को रोकना चाहता है,वह इस सुझाव पर अवश्य गौर करे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें