शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

लंबी ज़िन्दगी नहीं, बल्कि एक अच्छी ज़िन्दगी को महत्ता देनी चाहिए.

1. एक ईमानदार आदमी हमेशा एक बच्चा होता है.
2. जहाँ तक मेरा सवाल है, मैं बस इतना जानता हूँ कि मैं कुछ नहीं जानता।
3. शादी या ब्रह्मचर्य, आदमी चाहे जो भी रास्ता चुन ले, उसे बाद में पछताना ही पड़ता है.
4. मित्रता करने में धीमे रहिये, पर जब कर लीजिये तो उसे मजबूती से निभाइए और उसपर स्थिर रहिये.
5. मृत्यु संभवतः मानवीय वरदानो में सबसे महान है।
6. चाहे जो हो जाये शादी कीजिये. अगर अच्छी पत्नी मिली तो आपकी ज़िन्दगी खुशहाल रहेगी ; अगर बुरी पत्नी मिलेगी तो आप दार्शनिक बन जायेंगे.
7. सौंदर्य एक अल्पकालिक अत्याचार है.
8. इस दुनिया में सम्मान से जीने का सबसे महान तरीका है कि हम वो बनें जो हम होने का दिखावा करते हैं.
9.लंबी ज़िन्दगी नहीं, बल्कि एक अच्छी ज़िन्दगी को महत्ता देनी चाहिए.
10. अधिकतर, आपकी गहन इच्छाओं से ही घोर नफरत पैदा होती है.
-सुकरात

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें