कोरोना वायरस के कारण हो रही सैकडों मौतों के बाद चीन में अब लाशों को जलाना पडेगा,क्योंकि दफनाना गैरकानूनी घोषित !
चीन में वे लोग अब क्या करेंगे,जो पूरी जिंदगी इस गुनताड़े में लगे रहते हैं कि अल्लाह आखरत के दिन सभी दफ़न मोमिनों को फिर से जिंदा करके उन्हें जन्नत भेजेंगे,जहां वे 72 हूरें + अन्य अनेक सुविधाओं का उपभोग कर सकेंगे!
चीनी सरकार के इस फैसले से कि आइंदा कोरोना से मरने वाले हरएक शव को जला दिया जाएगा,कुछ लोगों के उस विश्वास का क्या होगा,कि कब्र में पड़े पड़े इंतजार करने वाले दिवंगत को अल्लाह उसके कर्म के अनुसार जन्नत या दोजख देगा?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें