बुधवार, 2 जून 2021

आयुर्वेदिक बनाम ऐलोपैथिक

 यदि आर्थिक रूप से सक्षम कोई व्यक्ति किसी सड़क दुर्घटना में या कुदरति आपदा में गंभीर रूप से घायल हो जाता है अथवा किसी का अचानक हार्ट अटैक या ब्रैन हेमरेज हो जाता है और यदि उस सीरियस व्यक्ति से या उसके सपरिजनों से आप्शन मांगा जाए कि

आप कहाँ इलाज कराना पसंद करेंगे?आयुर्वेदिक औषधालय या एडवांस तकनीक युक्त ऐलोपैथिक हॉस्पिटल में? तो स्वामी रामदेव और आचार्य बालकिसन भी ऐलोपैथिक उपचार ही पसंद करेंगे! वेशक धंधे व्यापार की गलाकाट हिंसक प्रतिद्वंदिता और राजनीतिक बहसबाजी अपनी जगह है! कटू सचाई अपनी जगह है!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें