कोरोना वायरस से लड़ना है तो पूरे भारत में भीलवाड़ा माडल लागू करो........
एक बेसिक प्रिंसिपल है #भीलवाड़ा_मॉडल अब पूरे देश में इसे लागू किया जाना चाहिए ..!!
भीलवाड़ा जिले में कलेक्टर #राजेन्द्र_भट्ट साहब लिस्ट लेकर घूमते थे ..इस घर मे इतने आदमी है और इतनों की #स्क्रीनिग हो गयी ..एक व्यक्ति नहीं छोड़ा पूरे जिले में इन्होंने खुद का परिवार भी शामिल है स्क्रीनिग में ..
कार्य कठिन है ...लेकिन एक #योग्य_कलेक्टर #शानदार_SP और एक #शानदार_ज़िला_चिकित्सा_अधिकारी है सबके पास तो कुछ भी मुश्किल नहीं हैं ..साधन की कमी पे नजर सरकारे रखे ...
मेहनत मांगता है ..सड़को पे पैदल घूमना पड़ेगा अफसरशाहों को ..
बस इतनी हिम्मत करनी हैं ..
मेहनत मांगता है ..सड़को पे पैदल घूमना पड़ेगा अफसरशाहों को ..
बस इतनी हिम्मत करनी हैं ..
और अगर #लिबर_गिरोह.. ज्ञान दे कि भीलवाड़ा में तो 30 लाख की जनसंख्या थी ..#मुंबई #दिल्ली बहुत बड़ी जनसंख्या वाला क्षेत्र है तो ... गियानियों तो यहां #पुलिस और #प्रशासन भी उस प्रकार का होगा न..??
खैर आईये समझा जाये . क्या है ये - #भीलवाड़ा मॉडल ।।??
●भीलवाड़ा के प्रशासन ने 20 मार्च को पहला पॉजिटिव केस मिलने के बाद जो प्लान बनाया, उसकी केंद्र ने भी तारीफ की।।
●यहां 27 में 15 मरीज ठीक होकर घर गए;7 पॉजिटिव की रिपोर्ट निगेटिव आई, केवल 3 संक्रमित बचे ..
●भीलवाड़ा के प्रशासन ने 20 मार्च को पहला पॉजिटिव केस मिलने के बाद जो प्लान बनाया, उसकी केंद्र ने भी तारीफ की।।
●यहां 27 में 15 मरीज ठीक होकर घर गए;7 पॉजिटिव की रिपोर्ट निगेटिव आई, केवल 3 संक्रमित बचे ..
कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने #राज्य_सरकार के किसी सरकारी आदेश का इंतजार किए बगैर ही जिले की सभी को 20 #चेकपोस्ट बनाकर सील कर दिया... #राशन_सामग्री की सप्लाई सरकारी स्तर पर करने व जिले के हर व्यक्ति की #स्क्रीनिंग का फैसला किया...
संक्रमण #बांगड़_हाॅस्पिटल से फैला इसलिए सबसे पहले यह पता किया यहां कहां-कहां के मरीज आए... सूची निकलवाई ताे पता चला कि 4 राज्यों के 36 और राजस्थान के 15 जिलाें के 498 मरीज थे। इन सभी जिलाें के कलेक्टर काे एक-एक मरीज की सूचना दी गयी ..
6 #पाॅजिटिव_केस मिलते ही भीलवाड़ा में कर्फ्यू लगा दिया ताकि लोग घरों में रहने के आदेश के बाद .. #छह_हजार टीमें बना 25 लाख लोगों की स्क्रीनिंग शुरू करा दी .. करीब 18 हजार लोग सर्दी-जुखाम से पीड़ित मिले.. 1215 लाेगाें काे #हाेम_आइसाेलेट कर वहां कर्मचारी तैनात किए.. करीब एक हजार संदिग्धों काे 20 #हाेटलों में क्वारेंटाइन किया...
#नगर_परिषद काे शहर के 55 ही #वार्डाें में दाे-दाे बार #हाईपाे_क्लाराेड 1 प्रतिशत के छिड़काव की जिम्मेदारी दी ..ताकि संक्रमण फैल न सके...
लाेगाें काे परेशानी नहीं हाे इसलिए सहकारी #उपभाेक्ता_भंडार से खाद्य सामग्री की सप्लाई शुरू कर दी .. #राेडवेज_बस बंद करवा दी गयी ... #दूध_सप्लाई के लिए डेयरी काे सुबह-सुबह दाे घंटे खाेला गया ..
हर वार्ड में हाेम डिलीवरी के लिए दाे-तीन किराना की दुकानाें काे #लाइसेंस दिए... #कृषिमंडी काे शहर में हर वार्ड के अनुसार #सब्जियां और #फल सप्लाई के लिए लगाया और यूआईटी काे कच्ची बस्तियाें में सूखी खाद्य सामग्री सप्लाई की जिम्मेदारी दी...
#डाॅक्टर्स की हर 7 दिन में ड्यूटी बदली, 69 में एक भी #पाॅजिटिव नहीं हुआ..
इलाज करने वाले डाॅक्टर्स व #मेडिकल_स्टाफ के लिए हर 7-7 दिन का वर्कआउट प्लान बनाया गया.. 7-7 दिन पूरे हाेने के बाद इनकाे भी 14-14 दिन क्वारेंटाइन किया... अब तक 69 के सैंपल लिए हैं, इनमें कोई पॉजिटिव नहीं मिला।
इलाज करने वाले डाॅक्टर्स व #मेडिकल_स्टाफ के लिए हर 7-7 दिन का वर्कआउट प्लान बनाया गया.. 7-7 दिन पूरे हाेने के बाद इनकाे भी 14-14 दिन क्वारेंटाइन किया... अब तक 69 के सैंपल लिए हैं, इनमें कोई पॉजिटिव नहीं मिला।
नतीजा ये कि 27 में 15 मरीज ठीक हाेकर घर जा चुके हैं, 7 पाॅजिटिव से निगेटिव हुए, अब 3 ही पाॅजिटिव बचे हैं...
... डर के आगे जीत है .. एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो ..!!
- जय जय जय हो ..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें