शोषण की व्यवस्था के खिलाफ और अपनी बेहतरी के लिये लाल झंडा हाथों में लेकर भारत के मजदूर किसान दशकों से लगातार संगठित संघर्ष करते चले आ रहे हैं! किंतु स्थिति पहले से बदतर होती चली जा रही है!उसकी कई वजह हो सकती हैं, कितु एक खास वजह यह है कि 'जब कांग्रेस सत्ता में होती है,तब नीतियों को लेकर वामपंथ संघर्ष करता है और चुनाव में भाजपा जीत जाती है!इसी तरह जब भाजपा सत्ता में होती है, तब वामपंथ अल्पसंख्यकों को खुश करने के लि़ये हिंदु मान्यताओं और भारतीयता के खिलाफ लगातार संघर्ष करता रहता है!और बैठे ठाले सत्ता फिर कांग्रेस या पूँजीवादी क्षेत्रिय दलों को फोकट में मिल जाती है!एमपी,राजस्थान,छ.ग.,महाराष्ट्र के बाद अब झारखंड में और फिर बंगाल में भी यही होने जा रहा है! यही परम सत्य है!
"अंधे पीसें कुत्ते खाएं"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें