- सिंहनाद हो धीरोदात्त चरित्र का
तो सारे जग के अन्यायी थर्राते हैं। - समरसता भ्रातृत्व भाव के नूतन,
शब्द संघर्षों के क्रांतिदूत बन जाते हैं ।। - म्रत्युंजयी नरमेदिनी के युग युग में,
मानव उत्क्रिष्ट अवतारी हो जाते हैं । - जन महानाद संगीत कला साहित्य
सृजन के ठाँव और नये बसते जाते हैं!! - 'सत्यमेव जयते' जैसे शाश्वत मंत्र सदा,
उनसे इंकलाब के नारे प्रेरक बन जाते हैं । - हम एक देश नही एक खेत नही मांगते,
मांगते सारी दुनिया गीत निरंतर गाते हैं।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें