गुरुवार, 23 जून 2022

मासूम कबूतर

 रात को रात कहा और ख़तावार हुए

बैठे - ठाले ही कई लोग गुनाहगार हुए ।
अब ये शाहीन पे ठहरा के झपटना कब है
छत पे मासूम कबूतर तो गिरफ्तार हुए ।
चाहा था चलके चलो कुछ तोड़ के खालेंगे
आम के सारे दरख़्त बिकते ही बाजार हुए ।
है ये ज़रदार ज़माना न सुने कौई किसीकी
मंडियों में भी ज़मीरों के खरीदार हुए ।
कोई शिकवा नहीं कोई शिकायत भी नहीं
तूफां में हाथ उठे जब भी तो पतवार हुए ।
मेह भी बरसेगा धरती भी नहाएगी ज़रूर
प्रेम के झरने थके हैं न वो लाचार हुए ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें