गुरुवार, 2 जून 2022

जन्नत, जहन्नम और औरतें


कु. श.भाग - २

Page 901: Narrated Usama - The Prophet (PBOH) said, “I stood at the get of the Paradise and saw that majority of the people who entered it were the poor, while the wealthy were stopped at the gate (for the accounts etc.). But the people destined for Fire were ordered to be taken to the fire. Then I stood at the gate of the Fire and saw that the majority of those who entered it were women.” (OB 7.123)
कु. श. के अनुसार काफिर मर्द और औरतें तो जहन्नमही में जानेवाले है। उन की संख्या समान होगी। अब ईमान रखने वालों में गरिब मर्दों की बहुसंख्या हम देखते ही है। वे बिना किसी खोजबिन (without any accounting) जन्नत सिधारेंगे। जो रईस है उनका ठिकाना पहले से ही जहन्नम है। पै. सहाब को जहन्नम में औरते बहुसंख्य (majority) देखने मिली। यह तभी संभव होगा जब सभी औरते (without exception) जहन्नम में भेजी जाय। उन में सिर्फ दो अपवाद (exception) दिये है। कु. श. में उन दोनों के नाम, फिरऔन की औरत (आसिया) (अल तहरीम ६६.११) और ह. इम्रान की बेटी मरयम (अल तहरीम ६६.१२) में आये है। इनको लेकर एक हदीस भी है।
Page 675: Narrated Abu Musa - Allah’s Messenger (PBOH) said, “Many amongst men reached (the level of) perfection but none amongst the women reached this level except Asiya, Fir‘aun’s (Pharaoh’s) wife and Maryam (Mary), the daughter of Imran. And no doubt, the superiority of Asiya to other women is like the superiority of Tharid (i.e. a meat and bred dish) to other meals.” (O B 4:623). इस का मतलब यह है कि अहले किताबों को मानने वाले और और पालन करने वालों में से एक भी औरत जन्नत नही जा सकी। सभी प्रेषित मर्द और ईमान रखने वाले सिर्फ मर्द जन्नत में दाखिल किये गये। जन्नत में जो ईमानदार (सिर्फ आदमी) जायेंगे उन्हे अनंत काल तक हूरों के साथ समय फल, मेवे, शहद, शराब खाते-पिते, अच्छे कपडे पहने हुए, सलाम सलाम कहते हुए बिताना है। यह सब मनुष्य केन्द्रीत (Male centred) वर्णन है। आदमी जो भी पाप करेंगे उनको नष्ट किया जायेगा। यह बताने वाली एक हदीस मिसाल के तौर पर देता हूं-
Original Bukhari 6:4674: Narrated Samura bin Jundab – Allah’s Messenger (PBOH) said, “ Tonight two (visitors) came to me (in my dream) and took me to a town built with gold bricks and silver bricks. There we met men who, (by) half of their bodies, looled like the most handsom human beings you have ever seen, and (by) the other half, the ugliest human beings you have ever seen. These two visitors said to these men, ‘Go and dip yourself in that river.’ So they dipped themselves therein and then came to us, their ugliness having disappeared and they wer in the most handsome shape. The visitors said, ‘This is the Garden of Adn (Paradise) and that is your dwelling place’. Then they added, ‘As for those people who were half ugly and half handsome, they were those who have mixed deeds that were good with deed that were evil; but Allah forgave them’.
यहां एक बात ध्यान में आती है, की पै. सहाब (सल्ल.) उस जगह की पहले एडन होने की जानकारी न होता हुए भी दो आदमी ही देख पाये। जन्नत की नदी में उनके पापकर्म नष्ट होकर उन्हे पुरी तरह से रूपवान शरीर प्राप्त हुआ। दो आदमीयों कि जगह एक आदमी और दूसरी औरत होती तो यकिन कर सकते था कि औरतों के भी पाप किसी तरह से नष्ट होकर उन्हे भी जन्नत हांसिल हो सकती है। इस लियेही पै. सहाब (सल्ल.) जहन्नम में बहुसंख्य (Majority) औरते ही देख पाये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें