संदर्भ: #औरंगज़ेब
शुक्रवार, 27 मई 2022
#औरंगज़ेब
किन कारणों से भारत बार बार गुलाम बनाया जाता रहा है?
भारतीय ही नहीं बल्कि दुनिया के तमाम प्रगतिशील छात्रों को यह जानकारी होनी चाहिए कि किन कारणों से भारत बार बार गुलाम बनाया जाता रहा है? वे कौन कौन से प्रमुख नकारात्मक तत्व हैं जो गुलामी का कारण बने और जो घुन की तरह अब भी भारत भूमि को अंदर से खोखला कर रहे हैं? दरसल एक सशक्त राष्ट्र के रूप में यह भूमि हमेशा असुरक्षित रही !
गुरुवार, 26 मई 2022
कांग्रेस बरगद के बृक्ष की तरह है ,
नाममात्र की राजनैतिक समझ रखने वाले नर नारी भी यह मानते हैं कि किसी खास परिवार के भरोसे रहने के कारण ही कांग्रेस की लुटिया डूबी है और लोकतंत्र से महरूम हो गयी है।
भारतीय संस्कृति V/S पाश्चात्य दर्शन
मेरा आब्जरवेशन बताता है कि कोई सभ्य सुशिक्षित साहित्यकार,लेखक,कवि अपने लेखन या कथन में यदि कभी मेगास्थनीज फाह्ययान,ह्वेनसांग,जरथ्रुस्त,पायथागोरस कन्फुशियस,लाओत्से,सुकरात,अरस्तु,प्लेटो,
यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा
२४ मई २०२२ :- को कोर्ट में आतंकी सरगना यासीन मलिक की सजा मुकर्रर होने जा रही थी,आतंकी के समर्थन में हरामजादे पत्थर फेंक रहे थे!
अवतार हर युग में होते रहे हैं
सनातनधर्म की परिभाषा में मान्यताओं, विश्वासों,कर्मकांडों का भी समावेश है।
बुधवार, 18 मई 2022
जमदूत बुलाने वाले हैं।
बाकई मेरे देश के अच्छे दिन आने वाले हैं।
ज्ञानवापी मस्जिद में मिले साक्ष्य पर आपकी क्या राय है?
एक मित्र ने पूछा है कि ज्ञानवापी मस्जिद में मिले साक्ष्य पर आपकी क्या राय है?
मूर्तिभंजकों की नियत अजीब है
आतंकी जाहिल हैं और हिंदू दयालु जीव है!
सोमवार, 16 मई 2022
"कोउ न काउ सुख दुःख कर दाता!
क छोटे मोटे अनुमान के अनुसार दुनिया के 70% 'साइंस के आविष्कार' भौतिकवादी 'नास्तिक' वैज्ञानिकों ने ही किये हैं! नास्तिकों द्वारा ईजाद किए गए तमाम आविष्कारों का उपयोग/दुरुपयोग आस्तिक बंधुऔं को कत्ई नही करना चाहिए! यदि नास्तिकों द्वारा ईजाद विद्युत ऊर्जा, टेलिकॉम, टेलीविजन रेल,बस मोटर और तमाम ऐलोपैथिक/होम्योपैथिक दवाएं आप इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अपनी आस्तिकता पर इतराने का हक नहीं।
इंसान को ही करना है,
एक छोटे मोटे अनुमान के अनुसार दुनिया के 70% 'साइंस के आविष्कार' भौतिकवादी 'नास्तिक' वैज्ञानिकों ने ही किये हैं! नास्तिकों द्वारा ईजाद किए गए तमाम आविष्कारों का उपयोग/दुरुपयोग आस्तिक बंधुऔं को कत्ई नही करना चाहिए! यदि नास्तिकों द्वारा ईजाद विद्युत ऊर्जा, टेलिकॉम, टेलीविजन रेल,बस मोटर और तमाम ऐलोपैथिक/होम्योपैथिक दवाएं आप इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अपनी आस्तिकता पर इतराने का हक नहीं।
हिंदुओं के पवित्र स्थल उनके हवाले कर दें
"यदि कोई व्यक्ति किसी बाह्य कारण से परेशान है,तो परेशानी उस कारण से नहीं जिसे वो समझ रहा है,अपितु उसके द्वारा तत्संबंधी तथ्य का गलत अनुमान लगाने से होती है हम भूल जाते हैं कि हमारे पास इसे किसी भी क्षण बदलने का सामर्थ्य है।"इसमें कोई शक नहीं कि अतीत में हजारों हिंदु मंदिरों को तोड़कर मस्जिदें बनाई गई हैं ! किंतु उस घातक दौर के लिए आज की वह मुस्लिम बिरादरी जिम्मेदार नहीं है, जो भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष देश में 'गंगा जमुनी तहजीब' का सम्मान करती है।
शुक्रवार, 13 मई 2022
ये कम तो नहीं
जो भी चाहा वो नहीं मिला ,
सोते हुये जागते रहैं
मानव अधिकार आ्योग को तब भी तो कानून और न्याय की दुहाई देनी चाहिये, जब जम्मू कश्मीर में सरेराह वेचारे 'निर्बल' पुलिस वालों की कुछ आतंकी तत्व हत्या कर देते हैं जब यूपी में सत्तापक्ष के नेता,सरे आम किसानों पर कार चढ़ा देते हैं,मार कुटाई करते रहते हैं ! एतद द्वारा भारत के हर आम ओ खास को सूचित किया जाता है कि वह बहरहाल पुलिस और व्यवस्था के भरोसे ना रहे !क्योंकी इन दिनों पुलिस वाले विभाग और आर्मी वाले खुद संकट में हैं !वे कभी नक्सलवादियों के हाथों,कभी मज़हबी आतंकियों, कभी पथ्थरबाजों के हाथों,कभी भ्रस्ट दबंग नेताओं के हाथों मारे जाते हैं।