जब राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया,तो कुछ लोगों ने इतराज किया कि यह तो परिवारवाद है! रोज रोज की चिक चिक से तंग आकर जब राहुल गांधी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया तो वहीं लोग नाक भों सिकोड़ते देखे गए ! कहने लगेकि राहुल तुम पप्पू हो *ये तुमसे न हो पाएगा*।
कांग्रेस अध्यक्ष पद से त्याग पत्र देने के बाद जब राहुल गांधी किसानों मजदूरों पीड़ितों के पक्ष में खड़े होने लगे तो वहीं लोग कहने लगे कि जब राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के किसी पद पर कार्यरत नहीं,तो किस हैसियत से राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं?
राहुल गांधी जब कभी किसी मंदिर में पूजा करने गये तो बैरभाव से पीड़ित महानिंदकों ने वहां भी इतराज जताया! राहुल गांधी ने यदि माथे पर तिलक लगा लिया,जनेऊ पहन लिया तो आलोचकों को गाली देने का मौका मिल गया !
राहुल गांधी यदि किसी मित्र की शादी में नैपाल चले गए, तो राहुल गांधी के सनातन आलोचकों के सीने पर सांप लोट गए ।अब राहुल गांधी कहां जाए क्या करे ? क्या पहने,क्या खाएं ? राहुल गांधी के आलोचकों को चाहिए कि वे जो कुछ राहुल गांधी से अपेक्षा रखते हैं वह सारा मजमून तय करके,राहुल को अग्रिम सूचना प्रदान करते रहें! जय हिंद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें