शुक्रवार, 16 सितंबर 2022

*वक्फ बोर्ड का कब्जा क्यों

 कांग्रेस की नरसिंहाराव सरकार ने भारतीय संविधान में हिंदू विरोधी अमेंडमेंट किये हैं! ये संशोधन कब हुए? क्यों हुए ?यह किसी को नही मालूम? कर्नाटक में एक गांव शतप्रतिशत हिंदू बहुल है, गांव की सारी जमीन पर *वक्फ बोर्ड का कब्जा क्यों?

कर्नाटक के उस गांव का कोई भी हिंदू अपनी खुद की जमीन बेच नही सकता, क्योंकि गांव की सारी जमीन पर बक्फ बोर्ड का कब्जा है! कर्नाटक की बोम्मई सरकार के राज में ,जब हिंदुओं और हिंदू समाज पर इतने अत्याचार हो रहे हैं, तो कांग्रेस त्रणमूल कांग्रेस, जदयू राजद सपा बसपा के राज में हिंदुओं की दुर्दशा किस हद तक होगी?
जो संविधान मुस्लिम बक्फ बोर्ड को आजादी दे कि वो किसी हिंदू गांव की सारी जमीन पर कब्जा कर ले और इस संविधान में हिंदू को हक नही कि खुद केी पुश्तैनी जमीन कोभी बेच सके!
आज यदि हमलावर जाहिलों द्वारा छतिग्रस्त मंदिर को हिंदू कौम मंदिर कहे तो उसे साम्प्रदायिक कहकर नीचा दिखाया जाता है! भारत में जितनी जमीन बक्फ बोर्ड के पास है उतनी भारत सरकार के पास भी नहीं ! हमारा संविधान अल्पसंख्यक मुस्लिम अमीरों को अधिकार देता है कि वे बक्फ बोर्ड की आड़ में वे हिंदूओं की जमीन भी हड़प ले

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें